देवेन्द्र फडणवीस ने शिवराज सिंह से की मुलाकात
देवेन्द्र फड़णवीस ने की शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात


नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को कृषि भवन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान ने तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस अपनी टीम सहित कृषि भवन पधारे थे। इस दौरान हमने कृषि और ग्रामीण विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की।

उन्होंने कहा कि

देवेन्द्र जी कल्पनाशील मस्तिष्क के धनी हैं। उनके नेतृत्व में महाराष्ट्र में किसानों के कल्याण, गांवों के उत्थान और महिलाओं के सशक्तीकरण के अनेक काम हो रहे हैं।

हमारी भेंट काफी सकारात्मक और सार्थक रही है। महाराष्ट्र निरंतर आगे बढ़े और विकसित भारत के संकल्प में अग्रणी योगदान देता रहे, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कार्य करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी