फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर महिला को किया बदनाम, एआई से बनाई अश्लील तस्वीरें, मांगी तीन लाख की रंगदारी
सांकेतिक फोटो


बरेली, 24 जुलाई (हि.स.) । सोशल मीडिया पर एक महिला की इज्जत को दांव पर लगाते हुए कुछ साइबर अपराधियों ने उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना दी। महिला की असली तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से अश्लील बनाकर रिश्तेदारों को भेजा गया। यही नहीं, आरोपी महिला के पति से तीन लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं। धमकी दी गई है कि रकम न देने पर तस्वीरें सार्वजनिक कर दी जाएंगी।

पीड़िता मूल रूप से बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है और फिलहाल सऊदी अरब में अपने पति के साथ रह रही है। मामला तब सामने आया जब महिला को इंस्टाग्राम पर चल रहे फर्जी अकाउंट की जानकारी हुई। उसने परिजनों को बताया तो बरेली में उसका भाई थाने पहुंचा।

AI से तस्वीरें की गईं एडिट, इंस्टाग्राम पर वायरल करने की धमकी

परिजनों के मुताबिक, शाहजहांपुर निवासी अजहर खान उर्फ अज्जू और उसका साथी इमरान लंबे समय से महिला को परेशान कर रहे हैं। दोनों अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल और मैसेज भेजते रहते हैं। अब उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए महिला की असली तस्वीरों को एआई टूल्स की मदद से अश्लील रूप में एडिट कर दिया और एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर रिश्तेदारों को भेज दिया।

पति से मांगी तीन लाख की रंगदारी

आरोपियों ने महिला के पति को भी इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर तीन लाख रुपये की मांग की। साफ कहा गया कि अगर पैसे नहीं दिए तो इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, साइबर सेल को सौंपी जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए बारादरी थाने में कल शाम एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम, आईटी एक्ट और रंगदारी की धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार