Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 25 जुलाई (हि.स.)। करछना थाना क्षेत्र के पचदेवरा ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के मध्य शुक्रवार को एक युवक का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हो पाएगा।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि करछना थाना क्षेत्र के थरी भरहा गांव निवासी मुन्ना लाल यादव 35 वर्ष पुत्र पप्पू यादव का शव शुक्रवार सुबह पचदेरा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उसकी मौत कैसे हुई है यह स्पष्ट जानकारी के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हालांकि परिवार के लोगों ने अबतक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर देंगे तो आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल