Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ग्वालियर, 25 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में अपराधियाें के हाैसले बुलंद है। बदमाशाें में पुलिस और कानून का खाैफ खत्म हाे गया है और वे खुलेआम वारदाताें काे अंजाम देकर पुलिस काे चुनाैती दे रहे है। शहर में गुरुवार देर रात बाइक से घर लाैट रहे एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन बदमाशों ने वारदात काे अंजाम देकर माैके से फरार हाे गए। अस्पताल ले जाने से पहले युवक की मौत हाे गई। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी अनुसार घटना गुरुवार रात करीब 12:45 बजे बहोड़ापुर इलाके में हुई। मृतक रामस्वरूप तोमर बाइक से अपने घर जा रहा था। इस दाैरान तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पहले रामस्वरूप को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। मृतक का भाई राजवीर ताेमर हवलदार है और पुलिस लाइन में तैनात है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जहां आज (शुक्रवार काे) पाेस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में अंकित, गौरव और एक अन्य आरोपी का नाम सामने आया है। जिनका मृतक से काेई पुराना विवाद था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे