चिल्ड्रन ऑफ दि स्टेट हाेंगी तलवाड़ा की निकिता, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में शामिल होंगे अनाथ हुए बच्चे
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ।


मंडी, 25 जुलाई (हि.स.)। मंडी जिला में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा में अपनों को खो चुके नौनिहालों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं संबल प्रदान करेंगी। मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत उन्हें सरकार ही माता, सरकार ही पिता की भावना से प्रदेश सरकार ममतामयी छांव प्रदान करेगी। वहीं इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के तहत पढ़-लिख कर उनका भविष्य भी संवरेगा। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशों पर आपदा से प्रभावित अनाथ बच्चों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 30 जून, 2025 की भीषण आपदा में अपने माता-पिता को खो चुकीं चच्योट तहसील की ग्राम पंचायत तलवाड़ा की कुमारी नीतिका पुत्री स्वर्गीय रमेश कुमार अब मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत चिल्ड्रन ऑफ दि स्टेट होंगी। नीतिका को इस योजना में शामिल करते हुए प्रदेश सरकार की ओर से प्रतिमाह चार हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। योजना के तहत जुलाई एवं अगस्त, 2025 के लिए आठ हजार रुपए की राशि स्वीकृत कर नीतिका के बचत बैंक खाते के माध्यम से इसका भुगतान किया गया है। कुमारी नीतिका को यह सहायता 27 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक जारी रहेगी।

अपूर्व देवगन ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित करसोग क्षेत्र की ग्राम पंचायत सनारली के दो परिवारों के पांच बच्चों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के तहत शामिल किया गया है। सनारली पंचायत के भुट्टी गांव के ललित कुमार इस आपदा में अकाल मृत्यु को प्राप्त हो गए और उनके तीन बच्चों को शिक्षा के लिए इस योजना के तहत प्रति माह एक हजार रुपए की राशि प्रदेश सरकार प्रदान करेगी। इनमें उनकी 14 वर्षीय बेटी कृतिका वर्मा, 10 वर्षीय बेटी अंशिका व आठ माह का बेटा राघव ठाकुर शामिल है। इसी पंचायत के सुरमू गांव के जीत राम की भी आपदा में दुःखद मृत्यु हो गयी। उनके दो बच्चों 15 वर्षीय परमजीत व 12 वर्षीय रणजीत को भी इस योजना में शामिल किया गया है। सभी पात्र लाभार्थियों को जुलाई एवं अगस्त माह के लिए दो हजार रुपए प्रति लाभार्थी सहायता राशि प्रदान कर दी गई है। इन्हें 18 वर्ष की आयु तक सहायता राशि जारी रहेगी। यह धनराशि उनकी माता के साथ संयुक्त बैंक खाते में जारी की जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि सराज क्षेत्र में ऐसे आठ पात्र मामलों की पहचान की गई है। इनसे संबंधित आवश्यक दस्तावेज पूर्ण करने की प्रक्रिया जारी है। इन लाभार्थियों को भी इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के अंतर्गत अनुदान स्वीकृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों के सहयोग से जरूरतमंद व आपदा प्रभावित परिवारों तक पहुंच कर उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा