चंपावत पुलिस ने‌ फ्लैग मार्च कर दिया भयमुक्त मतदान का संदेश
फ्लैग मार्च


फ्लैग मार्च


चंपावत, 25 जुलाई (हि.स.) जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चंपावत पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। शुक्रवार को एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर सीओ शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में बाराकोट ब्लॉक क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च छतरी चौराहे से शुरू होकर ब्लॉक कार्यालय तक निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल व पीएसी के जवानों ने भाग लिया। इस दौरान आम जनता को सुरक्षा व भय रहित मतदान का स्पष्ट संदेश दिया गया।

फ्लैग मार्च में चुनाव प्रेक्षक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया तथा एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर भी मौजूद रहीं। सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि 28 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति या प्रत्याशी वोट के बदले प्रलोभन देता है या डराता-धमकाता है, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए।

सीओ राणा ने बताया कि संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। साथ ही, नशीले पदार्थों की तस्करी पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि एसपी चंपावत के नेतृत्व में प्रथम चरण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया और दूसरे चरण को भी पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न कराया जाएगा फ्लैग मार्च में एसएचओ लोहाघाट अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष पंचेश्वर हेमंत सिंह कठैत, फायर स्टेशन प्रभारी हंसदास सागर, एसएसआई भुवन आर्या, बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद समेत पीएससी के जवान एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी