केंद्रीय दल ने किया मंडी-सराज क्षेत्र में आपदा प्रभावित स्थलों का दौरा किया, राजस्व मंत्री से की चर्चा
आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेती केंद्रीय टीम।


मंडी, 25 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल में प्राकृतिक आपदाओं की बढ़ती आवृत्ति के विभिन्न कारकों का अध्ययन करने के उद्देश्य से प्रदेश के दौरे पर पहुंची पांच सदस्यीय बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम ने आज जिला मंडी के थुनाग उपमंडल के आपदा प्रभावित स्थलों का दौरा किया। इस दौरान केंद्रीय दल ने राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी से भी चर्चा की।

केंद्रीय टीम ने बादल फटने से भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित सराज विधानसभा क्षेत्र के पांडव शिला, लंबाथाच, थुनाग के देजी गांव और बगस्याड इत्यादि में प्रभावित क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। लंबाथाच में केंद्रीय टीम ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी से भी प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान पर चर्चा की।

उन्होंने केंद्रीय दल को हिमाचल में बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं के बारे में अवगत करवाया और सराज क्षेत्र में हाल ही में आपदा से हुए भारी नुकसान पर विचार-विमर्श किया। प्रदेश में गत कुछ वर्षों से निरंतर अंतराल में हो रही प्राकृतिक आपदाओं के विभिन्न कारकों का पता लगाने और इसके दुष्प्रभावों का अध्ययन करने के दृष्टिगत यह दल मंडी जिला के आपदा प्रभावित स्थानों तक पहुंचा। इस केंद्रीय दल में टीम लीडर एनडीएमए के सलाहकार ऑपरेशन और कमांड कर्नल के.पी.सिंह, सीएसआईआर, सीबीआरआई रूड़की में मुख्य वैज्ञानिक डॉ.एस.के. नेगी, भूविज्ञानी (सेवानिवृत्त) मणिपुर विश्वविद्यालय, प्रोफेसर अरुण कुमार, शोध वैज्ञानिक डॉ. सुष्मिता जोसेफ, आईआईटी इंदौर में प्रोफेसर (सिविल इंजीनियरिंग) डॉ. नीलिमा सत्यम शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा