डिमांड शीट में गड़बड़ी कर सांवलियाजी के बूथ संचालकों से ठगी, एमडी को दी शिकायत
चित्तौड़गढ़ डेयरी में वाहन चालक के बूथ संचालकों से ठगी का मामला सामने आया।


चित्तौड़गढ़, 25 जुलाई (हि.स.)। चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ में लगे हुए चालक ही बूथ संचालकों के साथ ठगी करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें सरस दूध की सप्लाई लेकर जाने वाले चालक ने डिमांड शीट में गड़बड़ी कर चार बूथ संचालकों से ठगी कर ली। यह ठगी का कार्य काफी दिनों से चल रहा था। लेकिन जब मामला पकड़ में आया तो बूथ संचालकों ने चित्तौड़गढ़ डेयरी की एमडी को लिखित में शिकायत भेजी है।

जानकारी में सामने आया कि इन दिनों सांवलियाजी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में दूध की डिमांड भी काफी है। इसी का फायदा उठा कर दूध सप्लाई करने वाले चालक ने ठगी कर दी। इस संबंध में सांवलियाजी में सरस डेयरी के चार बूथ संचालकों ने चित्तौड़ डेयरी की एमडी को शिकायत दी है। इसमें आरोप लगाया कि डेयरी बूधों पर दुग्ध की सप्लाई करने वाले ड्राईवर द्वारा दुग्ध का पैसा बढ़ा कर डिमांड बना कर दुग्ध के डिमांड से ज्यादा वसूली कर रहे थे। इसके पुख्ता दस्तावेज मौजूद है। शिकायत में बताया कि डेयरी बूथ नंबर 2329 सांवलियाजी 10 नंबर पर 7000 रुपये ज्यादा बताए। वहीं दूसरे बूथ नंबर 3192 पर 4000 रुपये ज्यादा बताए गए एवं मिलन दुग्ध डेयरी नंबर 2647 पर 9000 रुपये की ज्यादा डिमांड बता कर पैसे वसूले लिए। शिकायत में बताया कि पूर्व में भी विवाह के सीजन में में उक्त डेयरी बूथों ने बहुत ज्यादा मात्रा में दुग्ध उतरवाया था। इसमें भी बहुत ज्यादा फर्जीवाड़ा होने का अंदेशा है। शिकायत में बूथ संचालकों ने दूध सप्लाई लेकर आने वाले वाहन चालक के एक जुलाई 2025 तक जांच करवा कर दोषी चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। बूथ संचालक चंपालाल, इशाक, माधुलाल व जमनालाल ने चालक व इसके साथी के खिलाफ शिकायत दी है। इधर, चित्तौड़ डेयरी की कार्यवाहक एमडी प्रमोद चारण ने बताया कि मैं अभी वहां हूं नहीं। सोमवार को आकर बात करूंगी।

मौखिक हिसाब लगाया तो पकड़ के आई गड़बड़ी

इधर, जानकारी में सामने आया कि चालक ने एक ही दिन में डिमांड शीट में गड़बड़ी कर एक बूथ पर ही 9 हजार रुपये की ठगी कर ली थी। जब बूथ संचालक ने मौखिक हिसाब लगाया तो करीब 22 कैरेट आना कम सामने आया तो उसका माथा ठनका। जब अन्य से बूथ संचालकों से भी बात की तो उनके भी ऐसी ही गड़बड़ सामने आई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल