Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पौड़ी गढ़वाल, 25 जुलाई (हि.स.)। पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। पौड़ी के कोट ब्लाक के धौलकंडी सीट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी दीपेंद्र भंडारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अपना दावा ठोका है। कहा कि जीत के बाद जिला पंचायत में हुए भ्रष्ट्राचार की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को पौड़ी में प्रेस वार्ता में दीपेंद्र भंडारी ने कहा कि धौलकंडी क्षेत्र के कई गांवों में पिछले लंबे पेयजल संकट बना हुआ है। ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान है जबकि धौलकंडी सीट से सदस्य पांच सालों तक निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष रही और एक बार फिर धौलकंडी सीट से चुनाव लड़ रही है। कहा कि बीते पांच सालों में जिला पंचायत में जमकर भ्रष्ट्राचार हुआ। बीते दिनों शासन ने जिला पंचायत के दो तदर्थ अभियंताओं की भ्रष्ट्राचार के आरोपों के चलते सेवा समाप्त की। कहा कि उनको क्षेत्र में जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
आरोप लगाया कि बीते पांच सालों में धौलकंडी सीट पर कोई विकास कार्य नहीं हुए, यहां केवल निवर्तमान जनप्रतिनिधि का ही विकास हुआ। इस मौके पर कांग्रेस नेता सुनील लिंगवाल, कुलदीप रावत, गिरीश बड़थ्वाल आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह