Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गांधीनगर, 25 जुलाई (हि.स.)। स्वतंत्रता सेनानी व आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा की 150वें जयंती वर्ष उत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद से आदिजाति क्षेत्र के जिलों के लिए मोबाइल मेडिकल वैन को फ्लैग ऑफ करके रवाना किया।
यह मोबाइल मेडिकल वैन आदिजाति बहुल और सुदूरवर्ती गाँवों-जिलों में शामिल डांग, दाहोद, साबरकाँठा तथा अरवल्ली के लिए आरईसी फाउंडेशन, दिल्ली के सहयोग से तैयार हुई। यह सेवा आदिजाति क्षेत्र के हर घर तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने की पहल के रूप में की गई है।
गुजरात रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजयभाई पटेल के मार्गदर्शन और आरईसी फाउंडेशन, दिल्ली के सहयोग से शुरू की गईं मोबाइल मेडिकल यूनिट्स में प्रत्येक वैन के जरिये प्रतिदिन 100 से अधिक मरीजों को सेवा देने की योजना है। इस प्रकार एक महीने में 10000 से अधिक जरूरतमंद आदिजाति लोगों को स्वास्थ्य सेवाएँ उनके घर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
जीपीआरएस सुविधा से लैस इस मोबाइल मेडिकल वैन में डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट तथा ड्राइवर सहित प्रशिक्षित टीम उपलब्ध होगी और प्रत्येक गली-मोहल्ले-कस्बे में बीमार एवं जरूरतमंद लोगों का मेडिकल चेक-अप कर निःशुल्क दवाई और उपचार देने का कार्य करेगी।
अजयभाई पटेल ने बताया कि मोबाइल मेडिकल वैन के जरिये आदिजाति क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल के लिए जरूरी मार्गदर्शन तथा सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, थैलेसीमिया-सिकलसेल जैसी विभिन्न बीमारियों के नियंत्रण के लिए जन जागृति का कार्य भी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, गुजरात शाखा के अध्यक्ष अजयभाई पटेल के नेतृत्व में राज्य शाखा समाज कल्याण और जन समुदाय के उत्थान के लिए अनेक स्वास्थ्योन्मुखी एवं मानवीय कार्यक्रम चला रही है। इसके अलावा इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी प्राकृतिक और मानवसृजित आपदाओं का शिकार लोगों की सहायता करने वाली और लोगों के दुःख काफी हद तक दूर करने वाली बड़ी से बड़ी मानवीय संस्थाओं में एक है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अलावा अजयभाई पटेल, पदाधिकारी तथा सेवा कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad