Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झज्जर, 25 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को आयोजित की जाने वाली सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा के दृष्टिगत, जिला झज्जर में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के रात्रि ठहराव के लिए जिला प्रशासन द्वारा 11 धर्मशालाओं में व्यवस्था की गई है।
जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न अधिकारियों को इन धर्मशालाओं का इंचार्ज नियुक्त किया गया है, जो ठहराव की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
सभी धर्मशालाओं में मूलभूत सुविधाओं सहित रात्रि विश्राम की व्यवस्था रहेगी। नगर परिषद झज्जर के कनिष्ठ अभियंता लोकेश व अब्दुल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो इन व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
यादव धर्मशाला, सर्कुलर रोड, झज्जर - नरेश, इंचार्ज, मोबाइल 92531-58730
छोटूराम धर्मशाला, भगत सिंह चौक, झज्जर – बलवान, इंचार्ज, मोबाइल 97288-15464
श्रीकृष्ण धर्मशाला, सब्जी मंडी, झज्जर - रतिराम, इंचार्ज, मोबाइल 90535-34135
पंजाबी धर्मशाला, मेन बाजार, झज्जर - गणेश, इंचार्ज, मोबाइल 96711-15037
गुर्जर धर्मशाला, भाटी गेट, झज्जर - अर्जुन, इंचार्ज, मोबाइल 89509-22040
जाटव धर्मशाला, पुराना बस स्टैंड, झज्जर - तिलक बहादुर, इंचार्ज, मोबाइल 88149-56629
श्रीराम धर्मशाला, मोहल्ला हरिपुरा, झज्जर - ईश्वर सैनी, इंचार्ज, मोबाइल 97280-68081
धानक धर्मशाला, पुराना तहसील रोड, झज्जर - बलवान, इंचार्ज मोबाइल 94168-52857
इनके अलावा जांगड़ा धर्मशाला, पुलिस स्टेशन के पास, रविदास एवं कबीरदास धर्मशाला, अंबेडकर चौक व विश्वकर्मा पांचाल, रहनिया रोड़ झज्जर में भी परीक्षार्थियों के रात्रि ठहराव करने की सुविधा होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज