सिलीगुड़ी से चोरी की बाइक मयनागुड़ी से बरामद, दो गिरफ्तार
दो बाइक चोर को ले जाती पुलिस


सिलीगुड़ी, 25 जुलाई (हि.स.)। माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम स्वप्नमय दास (24) और रूपल देवगुप्त (25) है। दोनों युवक मयनागुड़ी इलाके के आनंदनगर के रहने वाले है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 21 जुलाई को माटीगाड़ा के हिमुल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने खड़ी एक बाइक चोरी हो गई थी। जिसके बाद बाइक के मालिक प्रशांत मुखर्जी ने माटीगाड़ा थाने में चोरी के संबंध में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच की तो पाया कि चोरी की बाइक जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी में है। जिसके बाद माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने मयनागुड़ी इलाके में अभियान चलाकर बाइक बरामद कर लिया। वहीं, बाइक चोरी के आरोप में स्वप्नमय और रूपल को गिरफ्तार कर लिया। माटीगाड़ा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बरामद बाइक उसके असली मालिक को सौंप दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार