Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मार्केट कमेटी प्रांगण में जरूरतमंदों को वितरित किए सहायता राशि के चैकक्षेत्र के अनेक विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया, सुख-दुख में की शिरकत
हिसार, 25 जुलाई (हि.स.)। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा है कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। सरकार ने गरीब कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है, जिससे लाभपात्रों को बड़ी सहायता मिल रही है। भव्य बिश्नोई शुक्रवार को आदमपुर मार्केट कमेटी कार्यालय में मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर जीवन सुरक्षा योजना के तहत जरूरतमंदों को सहायता राशि के चैक वितरित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना जरूरतमंदों के लिए सहायक सिद्ध हो रही है। खेती व अन्य आवश्यक कार्यों के दौरान होने वाली दुर्घटना में किसी व्यक्ति को हुए नुकसान की भरपाई तो नहीं हो सकती लेकिन ऐसी योजनाएं उनके घाव को काफी हद तक भरने में सहायता करती है। मार्केट कमेटी सचिव व अन्य अधिकारियों ने इस अवसर पर योजना का ब्यौरा दिया और कहा कि जरूरतमंदों को सरकार की योजनानुसार यह सहायता राशि दी जाती है।तत्पश्चात भव्य बिश्नोई ने हलके में अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया और कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलका उनका परिवार है और इस परिवार के विकास के लिए वे सदैव प्रयासरत रहेंगे। क्षेत्र की अनेक मांगों व समस्याओं का हल करवाने के लिए समय—समय पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, संबंधित मंत्रियों व विधायकों से मिलकर समाधान का प्रयास किया जाता है।इस दौरान भव्य बिश्नोई हलके में अन्य सुख-दुख के कार्यों में शिरकत की और क्षेत्रवासियों से कुशलक्षेम पूछी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर