बीटीसी परिषद सभा का सत्र 31 जुलाई को
बीटीसी विधान सभा सत्र 31 जुलाई को असम के राज्यपाल द्वारा आहूत।


कोकराझार (असम), 25 जुलाई (हि.स.)। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य द्वारा बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) की अगली परिषद सभा सत्र को आहूत करने के लिए अधिसूचना जारी क गयी है। राजभवन, गुवाहाटी से जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, बीटीसी परिषद सभा का सत्र 31 जुलाई को सुबह 10:00 बजे आयोजित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा