बैंडेल पुलिस चौकी के बाहर भाजपा का प्रदर्शन, कानून व्यवस्था और कार्यकर्ताओं पर हमले के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
बैंडेल पुलिस चौकी के बाहर भाजपा का विरोध प्रदर्शन, कानून व्यवस्था और कार्यकर्ताओं पर हमले के खिलाफ सौंपा ज्ञापन


हुगली, 25 जुलाई (हि. स.)। राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे बैंडेल के कैंटीन बाज़ार मोड़ से भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला गया। भाजयुमो, महिला मोर्चा और भाजपा कार्यकर्ता बैंडेल पुलिस चौकी में पहुंचकर इस मामले में एक ज्ञापन सपना चाहते थे।

भाजपा की ओर से इस ज्ञापन को सौंपने के लिए एक सप्ताह पहले ही पुलिस प्रशासन से समय मांगा गया था, और उसी के अनुरूप शुक्रवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

हालांकि जब भाजपा का जुलूस बैंडेल पुलिस चौकी के पास पहुँचा, तो पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग कर जुलूस को रोक दिया। इसके चलते भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच कुछ समय तक तनातनी और धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई।

बाद में भाजपा महिला मोर्चा की कई कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़कर थाना परिसर तक पहुँचने में सफलता पाई। इसके बाद भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बैंडेल पुलिस चौकी के इंचार्ज से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय