भाजपा ने श्रीनगर के चर्च लेन में नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया
भाजपा ने श्रीनगर के चर्च लेन में नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया


श्रीनगर, 25 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर ने आज श्रीनगर के सोनवार स्थित चर्च लेन में भाजपा जम्मू-कश्मीर के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों के सम्मान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में भाजपा महासचिव (संगठन) जम्मू-कश्मीर अशोक कौल भी उपस्थित रहे जिन्होंने नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी और उन्हें संगठन और जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए समर्पण और निष्ठा के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड (राज्य मंत्री) की अध्यक्ष डॉ. दरख्शां अंद्राबी और वरिष्ठ भाजपा नेता जिनमें सोफी यूसुफ, एम.एम. वार, डॉ. अली मोहम्मद मीर, अल्ताफ ठाकुर, रफीक वानी, डॉ. फरीदा खान, साहिल बशीर भट, सलिंदर सिंह, मुश्ताक नूराबादी, अशरफ आजाद आदि उपस्थित थे।

सभा को संबोधित करते हुए अशोक कौल ने संगठनात्मक अनुशासन के महत्व पर जोर दिया और नवनियुक्त नेताओं से जम्मू-कश्मीर में पार्टी की उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने का आग्रह किया। डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने अपने संबोधन में नए पदाधिकारियों को बधाई दी और उन्हें अटूट प्रतिबद्धता के साथ जनता की सेवा करते हुए भाजपा के मूल मूल्यों और दृष्टिकोण को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता