Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 25 जुलाई (हि.स.)। जिले की थाना पकबाड़ा पुलिस ने शुक्रवार काे अवैध अफीम की तस्करी करने वाले दो तस्कराें को गिरफ्तार किया है।उनके पास से 320 ग्राम अफीम, एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने गुरुवार रात को दाे तस्कराें काे गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान जनपद रामपुर के थाना सिविल लाइन बाबा दीप सिंह कॉलोनी निवासी नितिन सागर, मुरादाबाद के ग्राम अकबरपुर खास निवासी गौरव कुमार के रूप में हुई है। तस्कराें ने पूछताछ में बताया कि हम लोग गलत आदतों में पड़ गए जिस कारण उनके खर्चें बढ़ गये थे। इन खर्चाें काे पूरा करने के लिए नशे के आदी लोगों को अफीम बेचना शुरू कर दिया।
पुलिस ने दाेनाें तस्कराें काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। --------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल