निर्माणाधीन भवन में चल रहा था जुए का अड्डा
फोटो


-सात अभियुक्त गिरफ्तार, 1.46 लाख नकद और मोबाइल फोन बरामद

औरैया, 25 जुलाई (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक निर्माणाधीन भवन में संचालित जुए के अड्डे पर छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 1,46,000 रुपये नकद, ताश की गड्डी, आठ मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देश पर की गई।

सदर सीओ ने शुक्रवार काे दाेपहर में बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम फतेहपुर के सामने स्थित ग्राम निगड़ा के एक निर्माणाधीन भवन में जुए का खेल चल रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा व क्षेत्राधिकारी नगर अशोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई।

कार्रवाई के दौरान मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनमें निगड़ा ग्राम निवासी ज्ञानेन्द्र सिंह, विवेक, शिवराज सिंह उर्फ बंटू, कानपुर नगर के अनिरुद्ध कुमार, फफूंद के मोनू, अजीतमल सौरभ, औरैया के सौरभ शामिल हैं। इनके कब्जे से मालफड़ के रूप में 1,33,100 और जामातलाशी में 12,900 बरामद हुए। इसके अलावा मौके से 52 ताश के पत्ते, छह एंड्रॉयड और दो कीपैड मोबाइल फोन तथा एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल (UP 79AE 3462) भी बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपिताें के विरुद्ध थाना कोतवाली औरैया में मु.अ.सं. 525/2025 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार