औरैया : साै शैया अस्पताल के गार्ड ने पत्रकार से अभद्रता की
जिलाधिकारी से बातचीत करते पत्रकार बंधु


औरैया, 25 जुलाई (हि. स.)। जिले के दिबियापुर राेड स्थित साै शैया सयुंक्त जिला चिकित्सालय के गार्ड ने पत्रकार से अभद्रता की। वायरल वीडियो में लाठी के साथ सुरक्षा कर्मी पत्रकार पर हमलावर दिख रहा है। इस घटना काे लेकर पत्रकार संगठन ने नाराजगी जताते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा।

जिला प्रेस क्लब औरैया के पदाधिकारी व पत्रकार साथी एकजुट हुए और ककोर मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। पत्रकार संगठन की ओर से अमित गुप्ता ने इस घटना को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान की मांग की गई। पत्रकारों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि अस्पताल या अन्य किसी भी सरकारी संस्थान में कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्रकारों को आश्वस्त किया कि संबंधित गार्ड के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त गार्ड को हटाया जाएगा। भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में फिर किसी पत्रकार के साथ इस तरह का व्यवहार होता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार