Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 25 जुलाई (हि.स.)। जैन गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, गन्नौर में शुक्रवार को हरियाली
तीज के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक अवसर
पर छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मक कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।
रंग-बिरंगी मेहंदी की सजीव डिज़ाइनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता में बी.एससी प्रथम वर्ष की अनु ने प्रथम, जबकि मुस्कान बी.ए. पंचम सेमेस्टर एवं कृष्णा बी.ए. प्रथम वर्ष को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान मिला। तृतीय स्थान
सान्या बी.ए. प्रथम वर्ष को मिला। कॉलेज प्राचार्य डॉ. मनोज ने विजेताओं को बधाई देते
हुए कहा कि इस आधुनिक युग में भी यदि छात्राएं अपनी संस्कृति से जुड़ाव बनाए रखती हैं,
तो यह न केवल गौरव की बात है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणास्रोत भी है। तीज केवल एक त्योहार
नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का अवसर है। उन्होंने सभी छात्राओं,
अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों को तीज पर्व की शुभकामनाएं दीं और आयोजन समिति को सफल
कार्यक्रम हेतु सराहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना