Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 25 जुलाई (हि.स.)। कैन्ट थाना क्षेत्र के बेली कछार में शुक्रवार को पशुपालक की पीट—पीट कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
परिवार के लोगों का कहना है कि दो दिन पूर्व विवाद को लेकर मोहल्ले के ही तीन लोगों ने गुरुवार की रात मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत का कारण स्पष्ट न होने की वजह से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि कैन्ट के बेली गांव निवासी सुधीर कुमार यादव उर्फ ननका यादव 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय पुरुषोत्तम यादव को गुरुवार की रात हुई मारपीट के बाद परिवार के लोगों ने उसे उपचार के लिए तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस सूचना पर कैन्ट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उसकी मौत का स्पष्ट कारण पता चलते ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
मृतक के भतीजे ने बताया कि दो दिन पूर्व हुए विवाद को लेकर मोहल्ले के ही सुरेन्द्र गौतम और उसके तीन बेटे सौरभ, सचिन, नन्दू उर्फ सुशील ने गुरुवार की रात सुधीर को बुरी तरह से गिराकर मारा पीटा, जिससे शुक्रवार की सुबह उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना देने के बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल