Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर,25 जुलाई (हि.स.) बरसठी थाना क्षेत्र के सरसरा गांव में शुक्रवार की देर शाम आई आंधी और बारिश के कारण टूट कर गिरे 440 वोल्ट की तार की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई। थाना क्षेत्र निवासी हेमंत मिश्रा (11) पुत्र समर्थ मिश्रा अपने खेत में गए थे। जहां हाई वोल्ट 440 वोल्ट का तार जमीन पर पहले से गिरा था और उसमे विद्युत प्रवाहित हो रहा था। तभी समर्थ उस तार की चपेट में आ गया, जब तक किसी की नजर उस पर पड़ती तब तक बालक को करंट अपनी चपेट में ले चुका था। आस पास के लोगों ने जब देखा तो सूखा बांस लेकर दौड़े और तार को हटा कर समर्थ को एक निजी अस्पताल ले आया गया जहां डाक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए अच्छे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। फिर परिजन मडियाहूं के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां डाक्टरों ने समर्थ को मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही की वजह से घटना हुई है। अगर बिजली विभाग अपने तार और उपकरण को चेक करके सही तरीके से रखता तो शायद यह घटना न होती। यह उनकी लापरवाही से बच्चे की जान गई है।हेमंत मिश्रा परिवार के पालन पोषण के लिए बाहर रहते है। यह उनका इकलौता पुत्र था जो अभी कक्षा 5 वीं का छात्र था। जिसकी मौत से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। लोगो ने बताया कि यह बच्चा पढ़ने लिखने में बहुत ही तेज था। अपने घर पर अपने दादा दादी और मां के साथ रहता था।फिलहाल परिजन अभी शव को घर पर रख कर पिता के आने का इंतजार कर रहे है। अभी इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। सुबह पिता के आने तक का परिजन इंतजार कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव