Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 25 जुलाई, हि. स.।
भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने स्वास्थ्य मंत्री सकीना इटू पर तीखा हमला बोला और उन पर केंद्र शासित प्रदेश की सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के पूर्ण पतन का नेतृत्व करने का आरोप लगाया है।
ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकारी अस्पताल, खासकर एसएमएचएस श्रीनगर, व्यवस्थागत विफलता के कारण चरमरा रहे हैं, और स्टाफिंग में पक्षपात के कारण स्थिति और भी बदतर हो गई है।
कश्मीर भर के अस्पताल लापरवाही और कुप्रबंधन के बोझ तले दब रहे हैं। सत्ताधारी दल के करीबी चहेते जूनियर डॉक्टरों को हाशिये पर धकेला जा रहा है, जबकि वरिष्ठ डॉक्टर कहीं नज़र नहीं आ रहे हैं। अगर यह संस्थागत विफलता नहीं है, तो और क्या है।
उन्होंने कहा कि सकीना इटू के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र तेज़ी से बिगड़ा है, जिसमें अनुपस्थिति, आपातकालीन वार्डों में भीड़भाड़ और बुनियादी देखभाल में असहनीय देरी शामिल है। ठाकुर ने मंत्री की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि उन्हें नतीजों से ज़्यादा दिखावे में दिलचस्पी है।
यह शासन नहीं है—यह लापरवाही है। अगर वह अपने विभाग की सड़न को ठीक नहीं कर सकतीं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और किसी योग्य व्यक्ति को कार्यभार सौंप देना चाहिए।
ठाकुर ने सरकारी अस्पतालों में कर्मचारियों की उपस्थिति, संसाधन वितरण और संचालन दक्षता की उच्च-स्तरीय ऑडिट की माँग की। उन्होंने दावा किया कि स्वास्थ्य विभाग अक्षमता और आत्मसंतुष्टि का सुरक्षित अड्डा बन गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता