Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पौड़ी गढ़वाल, 25 जुलाई (हि.स.)। पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के पश्चात मतपेटियाँ स्ट्रांग रूमों में जमा कर दी गयी हैं। अब 31 जुलाई को मतगणना होगी। इससे पूर्व 28 जुलाई को द्वितीय चरण में सात विकास खण्डों में मतदान होना है। 24 जुलाई को पहले चरण में विकासखंड खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर और पोखड़ा विकासखंडों में मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि प्रथम चरण में कुल 643 मतदेय स्थलों पर मतदान सम्पन्न हुआ। 614 पोलिंग पार्टियों ने मतदान समाप्ति के बाद उसी दिन मतपेटियों को सुरक्षित ढंग से स्ट्रांग रूमों में जमा कर दिया था। वहीं दुर्गम और दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंची 29 पोलिंग पार्टियों ने शुक्रवार को विकासखंड मुख्यालयों में बनाये गये स्ट्रांग रूमों में मतपेटियों को जमा किया। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के सभी आठों विकासखंडों में मतदान किसी भी अप्रिय घटना के बिना पूर्णत: शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी स्ट्रांग रूमों की 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है तथा सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूमों में सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। उन्होंने संबंधित आरओ व अन्य अधिकारियों को स्ट्रांग रूम की लगातार निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिये है।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मतगणना तक स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा में पूर्ण सतर्कता बरतना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 28 जुलाई को द्वितीय चरण में 7 विकासखंडों मे मतदान होना है, उसकी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह