सभासदों से कथित अभद्रता के बाद मल्लीताल पुलिस कोतवाली में सभासद व अधिवक्क्तओं का धरना
पालिकाध्यक्ष की अगुवाई में धरने पर बैठे जनप्रतिनिधि और अधिवक्ता


नैनीताल, 25 जुलाई (हि.स.)। नैनीताल की मल्लीताल स्थित पुलिस कोतवाली में कार्यरत पुलिस कर्मियों के द्वारा नगर के सभासदों से अभद्रता का मामला सामने आया है। इस मामले में नगर पालिकाध्यक्ष सहित अनेक सभासद व अधिवक्ता पुलिस कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गये हैं और कोतवाली के समस्त पुलिस कर्मियों को हटाने की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस के अधिकारियों के द्वारा उन्हें मनाने का प्रयास किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका के एस सभासद रिक्की पवार के भतीजे के साथ गत दिवस किसी ने फोन पर अभद्रता की थी, इस पर सभासद दो दिन पूर्व मल्लीताल कोतवाली में शिकायत लेकर गये और शिकायत दर्ज करने की मांग की गयी। आरोपों के अनुसार इस पर संबंधित पुलिस कर्मी द्वारा कहा गया कि शिकायत दर्ज किये बिना भी उनकी शिकायत का समाधान कर दिया जाएगा। इस पर उनके साथ गये एक सभासद पूरन बिष्ट ने, जोकि अधिवक्ता भी हैं, अपना परिचय सभासद व अधिवक्ता के रूप में दिया गया तो आरोपों के अनुसार आरोपित पुलिस कर्मी ने उनसे कहा कि वह पुलिस को अपना परिचय देकर धमका रहे हैं, जबकि सभासद का कहना था कि वह केवल अपना परिचय दे रहे हैं।

इधर आज शुक्रवार को पुनः सभासद पुलिस कोतवाली में उसी मामले में हुई कार्रवाई के बारे में जानने गये तो कथित तौर पर उसी पुलिस कर्मी के द्वारा पुनः उनके साथ अभद्रता की गयी। इसके बाद मामला बढ़ गया और नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल के साथ अनेक सभासदों के साथ ही जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के अध्यक्ष भगवत प्रसाद सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता, नगर पालिका के कर्मचारी आदि भी पुलिस कोतवाली पहुंच गये और पालिकाध्यक्ष की अगुवाई में धरने पर बैठ गये और सभासद सहित अन्य लोग नारेबाजी करने लगे। मौके पर मनोज साह लगाती, गजाला कमाल, अंकित चंद्रा सहित कई सभासद एवं दया किशन पोखरिया सहित कई अधिवक्ता एवं पालिकाकर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी