Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने 12 जुलाई को जारी रैंकिंग के आधार पर भुवनेश्वर में होने वाले विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर कांस्य स्पर्धा में भाग लेने के लिए पात्र एथलीटों की सूची घोषित कर दी। इन एथलीटों को 31 जुलाई से पहले एएफआई पोर्टल पर अपनी ऑनलाइन प्रविष्टि जमा करनी होगी।
यह प्रतियोगिता विश्व एथलेटिक्स के तत्वावधान में आयोजित होने वाली ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं की एक वार्षिक श्रृंखला है और प्रतिष्ठित डायमंड लीग के बाद यह अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय प्रतियोगिताओं का दूसरा स्तर है। 31 जुलाई से पहले एएफआई पोर्टल पर ऑनलाइन प्रविष्टि जमा न करने वाले एथलीट को 64वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
तुर्कमेनिस्तान, भूटान, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इराक, वियतनाम, कैमरून गणराज्य, श्रीलंका, ईरान और मालदीव सहित 10 से अधिक देशों के 150 से अधिक एथलीट कांस्य-स्तरीय वैश्विक प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता कलिंगा स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। नीरज चोपड़ा इस आयोजन का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन कई अन्य शीर्ष भारतीय एथलीट एक्शन में होंगे।
पुरुष एथलीटों की सूची:
100 मीटर: अनिमेष कुजूर, गुरिंदरवीर सिंह, मणिकांता होबलीधर, प्रणव गुरव, अमलान बोरगोहेन, हर्ष संतोष राउत, तमिलरासु एस, रागुल कुमार जी, लालू प्रसाद भोई।
200 मीटर: अनिमेष कुजूर, अमलान बोरगोहेन, रागुल कुमार, मणिकांता होबलीधर, विशाल टी के, नितिन बी, अभय सिंह, लालू प्रसाद भोई, शुभम, तमिलरासु एस, अभिन बी देवाडिगा, आदेश गार्सा।
400 मीटर: विशाल टीके, राजेश रमेश, जय कुमार, मनु टीएस, अमोज जैकब पीए, रिंस जोसेफ, धर्मवीर चौधरी, संतोष कुमार टी, जेरोम संजय निशांत, सूरज ए।
800 मीटर: मोहम्मद अफसल पी, कृष्ण कुमार, प्रकाश गडाडे, प्रदीप सेंथिलकुमार, अमन कुमार।
5000 मीटर: गुलवीर सिंह, अभिषेक पाल, सावन बरवाल, किरण मात्रे, शादाब अय्यूब पठान, सौरभ कुमार, लवप्रीत सिंह, गगन सिंह।
लंबी कूद: श्रीशंकर एम, डेविड पी, मुहम्मद अनीस याह्या, लोकेश सत्यनाथन, शाहनवाज खान, सनी कुमार, जेसविन एल्ड्रिन जे, जितिन अर्जुनन आरसी, मोहम्मद मुहासिन।
ट्रिपल जंप: प्रवीण चित्रवेल, अब्दुल्ला अबूबकर, सेल्वा प्रभु टी, युवा राज, मोहम्मद मुहासिन, विमल मुकेश टी, कार्तिक उन्नीकृष्णन, मोहम्मद सलाहुद्दीन एसएन, गेली वेनिस्टर डी।
भाला फेंक: सचिन यादव, यशवीर सिंह, शिवम लोहाकरे, रोहित यादव, विकास शर्मा, किशोर कुमार जेना, साहिल सिलवाल, शशांक पाटिल, विक्रांत मलिक।
महिला एथलीटों की सूची:
100 मीटर: नित्या गंधे, अबिनया राजराजन, स्नेहा एसएस, एंजेल सिल्विया एम, हरिता भद्रा, सरबानी नंदा, दानेश्वरी एटी, विजया कुमारी, सुदेशना शिवंकर, सुदीक्षा, साक्षी चव्हाण।
200 मीटर: नित्या गंधे, विजया कुमारी, उन्नति अयप्पा, अगसारा नंदिनी, नित्या रामराज, मौमिता मंडल, मधुमिता देब, एंजेल सिल्विया एम।
400 मीटर: ऐश्वर्या मिश्रा, रूपल चौधरी, विथ्या रामराज, देव्यानिबा ज़ला, विजयकुमारी जीके, सुभा वेंकटेशन, जिस्ना मैथ्यू।
800 मीटर: चंदा केएम, पूजा, अमनदीप कौर, निधि सिंह, हुइड्रोम भूमेश्वरी, थोटा संकीर्तन।
100 मीटर बाधा दौड़: मौमिता मंडल, निथ्या रामराज, प्रज्ञान साहू, नंदिनी कोंगन, अंजलि सी, अगसारा नंदिनी, प्रांजली पाटिल, कनिमोझी सी।
1500 मीटर: पूजा, लिली दास, अंकिता ध्यानी, चंदा केएम, काजल कनवाडे, विनीता गुर्जर, दीक्षा केएम, अमनदीप कौर।
लंबी कूद: शैली सिंह, एंसी सोजन, मौमिता मंडल, पावना नागराज, भवानी यादव, कुसुमा रावदा, सैंड्रा बाबू, मुबासिना मोहम्मद, अबिनया श्री।
भाला फेंक: अन्नू रानी, ज्योति राकेश, करिश्मा एस सानिल, राम्याश्री जैन, शिल्पा रानी, उमा चौधरी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे