देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
arrest


सिलीगुड़ी, 25 जुलाई (हि.स.)। भोरेर आलो थाने की पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम रज्जाक इस्लाम है। वह सिलीगुड़ी के सूर्यसेन कॉलोनी इलाके का रहने वाला है। शुक्रवार सुबह पुलिस ने रज्जाक को आमबाड़ी अंचल मोड़ स्थित करतोया नदी पुल से गिरफ्तार किया।

सूत्रों के अनुसार, भोरेर आलो थाने की पुलिस ने आमबाड़ी अंचल मोड़ स्थित करतोया पुल पर गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को घूमते देखा। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध युवक को रोक कर उससे पूछताछ की। बाद में उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। जांच में पुलिस को पता चला कि युवक नामजद अपराधी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक बंदूक के साथ यहां क्या कर रहा था। भोरेर आलो थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार