मामा के अंतिम संस्कार में शामिल होने आया युवक वरूणा नदी में डूबा, मौत
डुबे युवक की फाइल फोटो


वाराणसी, 25 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र के सरायमोहना में शुक्रवार को एक युवक की वरूणा नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। युवक अपने मामा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आया था। हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, रूपनपुर, सारनाथ निवासी प्रदुम्न राजभर (22), पुत्र दूधनाथ राजभर, अपने मामा मुन्ना राजभर (निवासी बरईपुर) के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए सरायमोहना आया था। अंतिम संस्कार के बाद वह अन्य रिश्तेदारों के साथ वरूणा नदी में स्नान कर रहा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि प्रदुम्न पांच भाइयों में चौथे स्थान पर था और अविवाहित था। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी