अनूपपुर: हाथी देखने छत पर चढ़े व्यंक्ति का पैर फिसलने से मौत, भगदड़ में 3 माह का बच्चे का पैर टूटा
हाथी देखने छत पर चढ़े व्यंक्ति का शव  3 माह का बच्चे का पैर टूटा


अनूपपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। हाथी देखने छत पर चढ़े व्यक्ति की पैर फिसलने से मृत्यु हो गई। इसी घटना में एक 3 महीने का मासूम बच्चा भी भगदड़ में घायल हो गया। जिससे उसका पैर टूट गया है। बच्चे को में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया के ग्राम चोई में शुक्रवार की सुबह 44 वर्षीय रामपाल राठौर पुत्र बंसीलाल राठौर घायल मिला जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर अनूपपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी स्वर्ण गौरव सिंह ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।

परिजनों के अनुसार, रामलाल राठौर को घर के पीछे बेहोशी की हालत में पाया गया था। उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय लाया गया जहां इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ी और थोड़ी देर में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया हैं कि रामलाल की मौत हाथी के हमले हुई है।

हाथी देखने के लिए छत पर चढ़ा था रामलाल

डीएफओ विपिन पटेल का कहना है कि रामलाल राठौर हाथी देखने के लिए छत पर चढ़े थे। वहीं से फिसलने के कारण उनकी मौत हुई है। फिलहाल शव को अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला