Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 25 जुलाई (हि.स.)। पीतलनगरी मुरादाबाद के चार स्केटिंग खिलाड़ी 6वीं उत्तर प्रदेश राज्य रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 26 व 27 जुलाई तक लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए शुक्रवार को रवाना हो गए।
एकेडमी के स्केटिंग प्रशिक्षक शाहवेज़ अली ने बताया कि आरएसडी स्पोर्ट्स एकेडमी मुरादाबाद के यशमीत अग्रवाल, वैष्णवी कश्यप, कृतिका पाल और कुनाल सैनी 6वीं उत्तर प्रदेश राज्य रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के एक हजार खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे । शाहवेज अली ने आगे कहा कि रोलर स्केटिंग आज के समय में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है जो हर कोई बच्चा सीखने के लिए उत्साहित होता है ।
इस अवसर पर आरएसडी एकेडमी के निदेशक डॉ विनोद कुमार, डॉ जी कुमार, डॉ अजय शर्मा, डॉ गरिमा शर्मा, डॉ गौरव कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उत्साहवर्धन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल