Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 25 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 और 27 जुलाई को ग्रुप-सी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी)-2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा इस परीक्षा के सफल संचालन व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए हैं। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि जिला में 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक सत्र में 14750 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी चारों सत्र में लगभग 59 हजार परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है।
सिरसा से हिसार जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए 414 बसों की व्यवस्था की गई है, जो जिले में बनाए 9 कलस्टर अनुसार दोनों दिन सुबह और शाम के सत्र अनुसार अलग-अलग समय पर रवाना होंगी। सीईटी के परीक्षार्थियों के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों में दूर दराज के परीक्षार्थियों के लिए 25 जुलाई से 28 जुलाई तक मुफ्त परिवहन सुविधा रहेगी। शुक्रवार से ही परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज ने निशुल्क यात्रा की शुरुआत कर दी है।
इसके अलावा अन्य जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए पुलिस लाइन सिरसा से शटल बस सर्विस प्रदान की जाएगी, जिसके लिए 120 बसों की अलग से व्यवस्था की गई है। इसके लिए अलावा 24 बसें रिजर्व रखी गई हैं।
कुल 558 बसों का प्रबंध किया गया है। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम व हेल्पलाइन नंबर जारी करने के साथ-साथ हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। सीईटी परीक्षा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन सुविधाओं के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सिविल अस्पताल सिरसा से पीएमओ डा. पवन, सीएचसी ओढां एसएमओ डा. सुमित, सीएचसी रानियां से एसएमओ डा. ओम प्रकाश को नोडल अधिकारी लगाया गया है। इसके अलावा डा. संदीप सिंह को एंबुलेंस सर्विस का नोडल अधिकारी लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों दिनों के अनुसार सात-सात एंबुलेंस परीक्षा केंद्रों के अनुसार तैनात की गई है।
बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए स्थान आरक्षित
सीईटी परीक्षा को लेकर बाहर से आने वाली परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सिरसा शहर में जाट धर्मशाला, बिश्रोई धर्मशाला, सेठ तुलाराम धर्मशाला, कंबोज धर्मशाला, कुम्हार धर्मशाला, गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब, रानियां में अग्रवाल धर्मशाला, जैन धर्मशाला, ओढां में सामुदायिक केंद्र आरक्षित किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र अधीक्षक के अलावा चार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व 24 परीक्षार्थियों पर एक इनविजिलेटर की ड्यूटी लगाई गई है, वहीं एक इनविजिलेटर को रिजर्व रखा गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर कुल 11 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, जिसमें दो महिला व आठ पुरुष पुलिसकर्मी शामिल हैं। ये पुलिसकर्मी एसआई व एएसआई रैंक स्तर के अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma