Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 25 जुलाई (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, कटिहार जिले में निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य प्रगति पर है। अर्हता तिथि 01.07.2025 के आधार पर जिले के सभी सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में गणना प्रपत्र का संग्रहण और अपलोडिंग का कार्य चल रहा है।
इस संदर्भ में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 25 जुलाई तक जिले में 22,29,063 निर्वाचकों में से 20,44,246 निर्वाचकों का सत्यापन कर गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है, जो कुल निर्वाचित निर्वाचकों का 91.71 प्रतिशत है।
सत्यापन के दौरान 58063 मृत, 29246 अनुपस्थित, 78861 स्थायी रूप से स्थानांतरित एवं 16771 दोहरी प्रविष्टि वाले निर्वाचक चिन्हित किये गये हैं। एएसडी के रूप में चिन्हित निर्वाचक की सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध करायी जा रही है।
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि गणना प्रपत्र भरने एवं अपलोड करने के लिए मात्र 01 दिन शेष है। जिन निर्वाचकों ने अभी तक गणना प्रपत्र नहीं भरा है, वे 26 जुलाई तक अनिवार्य रूप से गणना प्रपत्र भरकर ऑनलाइन या ऑफलाइन बीएलओ को सौंप सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह