ट्रक ने बाइक चालक को कुचला, मौत
ट्रक में फंसी बाइक


पलामू, 24 जुलाई (हि.स.)।जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के मलय डैम मोड़ पर ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार की है। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा मृतक युवक के विषय में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। पहचान नहीं हो पायी है। चालक आगे जाकर ट्रक लगाकर फरार बताया जाता है। ट्रक और बाइक को थाना ले जाया गया है। पुलिस छानबीन करने में जुटी है।

बताया गया कि ट्रक डालटनगंज की ओर से रांची की तरफ जा रहा था। बाइक के लातेहार की ओर से डालटनगंज आने के क्रम में दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद बाइक ट्रक में फंस गयी थी। कई मीटर दूर तक बाइक नेशनल हाईवे 75 पर घिसटाती चली गयी। दुर्घटना इतनी विभत्स तरीके से घटी कि बाइक सवार का सिर बुरी तरीके से कुचल गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक संख्या ( जेएच03एएस8708) है, जबकि ट्रक संख्या ( यूपी 65 एफटी 7488.) में टक्कर हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार