Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 24 जुलाई (हि.स.)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन का डॉ वाई एस परमार डिग्री कॉलेज शहर से बाहर नाहन कुम्हारहट्टी मार्ग पर बनोग में है। यहां कई छात्र छात्राएं पैदल भी कॉलेज आते जाते हैं। बुधवार दोपहर में एक घटना हुई एक छात्रा जो पैदल आ रही रही थी। कुछ बाइक सवारों ने उसका रास्ता रोककर उससे अभद्रता की। जिसकी शिकायत छात्रा ने कॉलेज में प्राचार्य को की और उन्होंने तुरंत इस मामले को पुलिस में दर्ज कराया और पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।
इसी मुद्दे को लेकर आज कॉलेज परिसर में छात्र संगठनों एसएफआई और एनएसयू आई ने प्रदर्शन किया और प्राचार्य को इस मामले में कड़ी कार्यवाई करने, केम्पस में पुलिस की गश्त बढ़ाने व नियमित बस सेवा उपलब्ध कराने की मांग की।
एसएफआई की छात्रा ने बताया कि नाहन जैसे शांत शहर में यह घटना निंदनीय है और उसे न्याय दिलाने के लिए आज यह प्रदर्शन किया जा रहा है। कॉलेज शहर से दूर है इसलिए यहां बस सेवाएं कम हैं दूसरे पुलिस की तैनाती यहां होनी चाहिए ताकि छात्राओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके।
एनएसयूआई के छात्र ने बताया कि कल की घटना से वो लोग भर परेशान हैं और इस तरह की घटनाओं पर तुरंत कार्यवाई होनी चाहिए। कॉलेज प्रबंधन को कई बार आउट साइडर्स, बस सुविधा की कमी, पुलिस की तैनाती बारे कहा गया है लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई है।
प्राचार्य डॉ कुमार शुक्ला ने बताया कि कल हुई इस घटना बारे शिकायत मिलने पर तुरंत पुलिस व जिला प्रशासन को सूचित किया गया है और पुलिस इस मामले की गहनता से जाँच कर रही है। इसके इलावा बस सुविधा उपलब्ध करवाने व पुलिस की गश्त बढ़ाने भी लिखा गया है और इस मामले में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर