हरियाली अमावस्या पर सर्किल जेल में हुआ पौधारोपण, 100 पौधे लगाए गए
एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत जेल परिसर हुआ पौधारोपण


एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत जेल परिसर हुआ पौधारोपण

शिवपुरी, 24 जुलाई (हि.स.)। शिवपुरी की सर्किल जेल में गुरुवार को हरियाली अमावस्या के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं हरीतिमा संवर्धन अभियान को मूर्तरूप देते हुए एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अन्तर्गत अपना घर आश्रम के संचालक रमेश चंद्र अग्रवाल, आरसी आर्य जेल अधीक्षक, आरएस पाण्डेय उप अधीक्षक तथा संपूर्ण स्टाफ एवं व्यक्तित्व परिष्कार शिविर के दल द्वारा डॉ. पीके खरे, जिला समन्वयक, शम्भू दयाल पाठक एवं उनके साथ पधारे समाजसेवी के संयुक्त प्रयास से जेल परिसर सर्किल जेल शिवपुरी में वृहद वृक्षारोपण किया गया।

वृक्षारोपण के अंतर्गत पीपल, बरगद, नीम, जामुन, गुलमोहर, शीशम, अमलतास, कनेर, सहजन, आदि विभिन्न प्रकार के लगभग 100 पौधे लगाए गए। जेल अधीक्षक ने समस्त स्टाप को वृक्षों की सुरक्षा हेतु शपथ भी दिलवाई गई। वृक्षारोपण कार्य वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता