Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर , 24 जुलाई (हि.स.)। गुरुवार सुबह संबलपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पास ए महिमा गोसाईं एक्सप्रेस (संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 20831) का एक डिब्बा पटरी से उतर गया।
यह घटना सुबह लगभग 9:22 बजे घटी, जब गार्ड वैन के ठीक पीछे स्थित एक सामान्य श्रेणी के कोच का पिछला ट्रॉली हिस्सा धीरे-धीरे चलती ट्रेन के साथ पटरी से उतर गया। पूर्व तट रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन सुबह 9:18 बजे ही संबलपुर सिटी स्टेशन से रवाना हुई थी और यह हादसा संबलपुर सिटी–संबलपुर सेक्शन के बीच हुआ।
सौभाग्यवश, इस दुर्घटना में किसी प्रकार की चोट या जनहानि की सूचना नहीं है। कुछ समय के ठहराव के बाद, ट्रेन ने अपना गंतव्य संबलपुर की ओर पुनः यात्रा आरंभ कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक समेत वरिष्ठ रेलवे अधिकारी, तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी करने लगे। रेलवे द्वारा ट्रैक की मरम्मत और रेल यातायात को सामान्य बनाने के लिए तुरंत बहाली कार्य शुरू कर दिया गया।
रेल प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए औपचारिक जांच शुरू कर दी है। इस बीच, क्षेत्र में रेल सेवाओं की सतर्क निगरानी की जा रही है ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और न्यूनतम व्यवधान हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो