बिहार के कुछ जिलाें में आज हाे सकती है बारिश, 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बिहार के कुछ जिलाें में आज हाे सकती है बारिश, 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट


पटना, 24 जुलाई (हि.स.)। बिहार में लाेग भीषण गर्मी से त्रस्त है। कड़ी और चिलचिलाती धूप के कारण लाेग घर से बाहर निकलने में कतरा रहे है। ही रह उमस भरी गर्मी से हर लाेग परेशान है।

दिन और रात में उमस ने जीना मुहाल कर रखा है। इसी बीच मौसम विभाग ने राहत वाली खबर दी है।

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी गुरुवार से मौसम बदलने वाला है। आईएमडी ने अगले 5 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश, आंधी और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

राज्य भर में बुधवार तक बारिश नहीं हुई थी, जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस का सामना करना पड़ा। राजधानी पटना समेत कई इलाकों में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उमस के कारण तापमान और अधिक महसूस किया गया। जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा।

मौसम विभाग के अनुसार किशनगंज, अररिया, भागलपुर, बांका और जमुई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, पटना, गया, जहानाबाद, पूर्णिया समेत पूर्वी और दक्षिण-मध्य बिहार के 19 जिलों में वज्रपात और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। लोगों को सावधानी बरतने और खुले स्थानों पर बिजली चमकने के दौरान न रहने की सलाह दी गई है।

बाढ़ की स्थिति बनी गंभीर

राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। खगड़िया में बूढ़ी गंडक, कोसी, महानंदा और गंडक नदियों का जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर चल रहा है। पटना में गंगा का जलस्तर दीघा घाट पर 9 सेमी और गांधी घाट पर 5 सेमी घटा है, लेकिन अब भी गांधी घाट पर जलस्तर खतरे के निशान से 38 सेमी ऊपर बना हुआ है। गंगा पथ पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते उत्तर पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के कास्टिंग यार्ड में पानी घुस गया है और निर्माण कार्य बाधित हो गया है।

अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून के सक्रिय होने के साथ ही अगले 5 दिनों तक राज्य भर में भारी बारिश होने की संभावना है। इससे नदियों का जलस्तर और अधिक बढ़ सकता है। जिससे बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी