Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गिरोह सरगना के पाकिस्तान से लिंक होने की आशंका
पंचकूला, 24 जुलाई (हि.स.)। हेरोइन तस्करी के मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच टीम ने अब तक फरार चल रहे गिरोह के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित को गुरुवार को पंचकूला कोर्ट में पेश करके तीन दिन का रिमांड लिया गया है। इस केस में अब तक कुल पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
गुरुवार को पंचकूला के एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि बीती नौ फरवरी को पुलिस टीम ने पंजाब के ढकौली निवासी रोहित को 9.56 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद सिलसिलेवार जांच के दौरान खड़ग मंगौली निवासी मोहन साहू, संतोष गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच के दौरान पता चला कि यह एक संगठित गिरोह है। जिसके बाद पहले से दर्ज एफआईआर में संगठित अपराध की धारा 111 जोड़ दी गई। जिसके बाद गिरोह के चौथे आरोपित अमृतसर निवासी प्रिंस को गिरफ्तार किया तो उससे पूछताछ में पता चला कि गिरोह का मास्टर माइंड अमृतसर निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ बिल्ला है। पुलिस की टीम ने पंजाब पुलिस के सहयोग से छापा मारकर बिल्ला को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को अदालत से तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
एसीपी क्राइम ने बताया कि गिरोह के सरगना से पूछताछ के दौरान उसके नेटवर्क का पता लगाया जाएगा। आशंका जताई जा रही है कि आरोपित पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर पंजाब व हरियाणा में सप्लाई करता था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा