पंजाब के राज्यपाल हुए चोटिल, पीजीआई में भर्ती
गुलाब चंद कटारिया


चंडीगढ़, 24 जुलाई (हि.स.)। पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया गुरुवार को राजभवन में गिरने के कारण चोटिल हो गए। उन्हें तुरंत चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

पीजीआई के अनुसार गुलाब चंद कटारिया आज दोपहर पीजीआईएमईआर पहुंचे। ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. विजय जी. गोनी और कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. रोहित मनोज के नेतृत्व में वरिष्ठ विशेषज्ञों की एक टीम ने देखभाल की। पूरी तरह से जांच के बाद उनकी हालत स्थिर पाई गई और उन्हें तत्काल कोई चिंता नहीं है। वह वर्तमान में निगरानी में हैं और जल्द ही अपनी नियमित गतिविधियां फिर से शुरू करने की उम्मीद है। पीजीआईएमईआर के निदेशक प्रो. विवेक लाल और उप निदेशक (प्रशासन) पंकज राय ने राज्यपाल से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा