Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 24 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश सरकार की नई जॉब ट्रेनी पॉलिसी के खिलाफ छात्रों और युवाओं में नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में वीरवार को गोरक्षनाथ संस्कृत महाविद्यालय में विद्यार्थियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान के साथ-साथ छात्रों ने एक सांकेतिक प्रदर्शन भी किया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अपने अधिकारों के हनन को चुपचाप सहन नहीं करेंगे।
एबीवीपी इकाई अध्यक्ष निखिल भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लाई गई जॉब ट्रेनी पॉलिसी युवाओं के भविष्य के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि इस नीति के तहत चयनित युवाओं को दो वर्षों तक बिना किसी नियमित कर्मचारी जैसी सुविधाओं के सिर्फ प्रशिक्षु के तौर पर कार्य करना होगा। यह न केवल शोषण है, बल्कि युवाओं की प्रतिभा और श्रम का अपमान भी है। हम इस नीति का पूर्ण रूप से विरोध करते हैं और सरकार से इसकी तत्काल वापसी की मांग करते हैं।
छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मुद्दे पर शीघ्र सकारात्मक कदम नहीं उठाए तो आंदोलन को और व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।
इस अवसर पर छात्रों ने कहा कि वे एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहेंगे और इस अन्यायपूर्ण नीति के खिलाफ हर मंच पर आवाज उठाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर