टोहाना पुलिस ने चोरी के मामले में फरार आरोपी को दबोचा
फतेहाबाद। टोहाना पुलिस द्वारा चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक।


फतेहाबाद, 24 जुलाई (हि.स.)। जिलेभर में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शहर टोहाना पुलिस ने गहनों की चोरी की वारदात में फरार चल रहे एक आरोपी को गुरूवार को अनाज मंडी टोहाना से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरज पुत्र गणेश राम निवासी वार्ड नंबर 6, रामबस्ती, पटियाला, पंजाब के रूप में हुई है। थाना शहर प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता संदीप कुमार पुत्र रामभज निवासी प्रीत विहार कॉलोनी, भूना रोड, टोहाना ने 15 जुलाई 2024 को शिकायत दी थी कि वह 13 जुलाई को अपने परिवार सहित एक कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गया हुआ था। बाद में, जब उसने अपने मोबाइल से घर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी, तो उसमें तीन अज्ञात व्यक्तियों को घर में घुसते और बाहर जाते हुए देखा गया। घर लौटने पर, जांच करने पर पाया गया कि घर से 18 हजार नकद व लाखो रुपये के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए हैं। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस पहले ही दो अन्य आरोपियों कर्मबीर उर्फ गोलू और विकास उर्फ आकाश को गिरफ्तार कर लिया था। जांचअधिकारी एचसी मनदीप सिंह ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर तीसरे और फरार आरोपी सुरज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा