Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आरएस पुरा, 24 जुलाई (हि.स.)। आरएस पुरा कोटली शाह दुल्ला मुख्य मार्ग पर पानी की निकासी के लिए कोई ठोस प्रबंध न होने के कारण बारिश का पानी सड़क के बीचो-बीच जमा हो जाने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर गेगिया मोड के पास स्थित एक निजी रिसोर्ट के सामने पानी जमा होने के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और लोगों का गुजरना तक मुश्किल हो गया है।
इसी समस्या को लेकर गुरुवार को किसान नेता चौधरी मोहन सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों ने सड़क एवं भवन निर्माण विभाग तथा सरकार के खिलाफ जोरदार तरीके के साथ प्रदर्शन किया और मांग करते हुए कहा कि मुख्य सड़क पर पानी की निकासी के लिए जल्द से जल्द ठोस प्रबंध किए जाएं अन्यथा आने वाले दिनों में भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय विधायकों के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर किसान नेता चौधरी मोहन सिंह ने कहा कि मुख्य मार्ग पर पानी की निकासी के लिए कोई ठोस प्रबंध न होने के कारण बारिश होने पर सारा पानी सड़क के बीचो-बीच जमा हो जाता है जिस कारण लोगों को गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
चौधरी ने कहा कि पिछले दो दिनों के दौरान छोटे-मोटे सड़क हादसे भी पेश आए हैं लेकिन इस तरफ ना तो संबंधित विभाग का कोई ध्यान जा रहा है और ना ही जनता द्वारा चुने गए स्थानीय विधायकों का। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से रोजाना प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर विधायक तथा पूर्व मंत्री गुजरते हैं लेकिन इस तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं जा रहा है जिस कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चौधरी ने कहा कि पानी की निकासी के लिए सड़क के दोनों तरफ नाला बनाने के लिए टेंडर भी हो चुका है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क कुछ जगहों पर तालाब का रूप धारण कर चुकी है और दो पहिया वाहन चालकों को आए दिन हादसों का शिकार होना पड़ रहा है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में भी इस विरोध प्रदर्शन को जारी रखा जाएगा जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग तथा स्थानीय प्रशासन की होगी। इस मौके पर सरदार मूल सिंह, रूप लाल चौधरी, ओम प्रकाश शर्मा, रवि कुमार, थोड़ू राम, दौलत राम सहित काफी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह