एनएचएआई के अधिकारी समझ लें, कांवड़ यात्रा में अंडरपास में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो: एडीएम प्रशासन
अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होती सड़क सुरक्षा की मासिक समीक्षा बैठक।


मुरादाबाद, 24 जुलाई (हि.स.)। अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्गों पर अंडरपास में जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए इसके लिए उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया।

एडीएम प्रशासन ने एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि जिले में चिन्हित दुर्घटना संभावित स्थानों पर आगामी माह में सतर्कता एवं सुरक्षा के लिए प्रस्तावित कार्य कराए जाएंगे। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत मार्गों के किनारे विद्युत पोल और पेड़ों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाने की स्थिति के बारे में भी उन्होंने समीक्षा की।

पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने काशीपुर तिराहा पर गोल चक्कर की गोलाई अधिक होने के कारण वाहनों को हो रही समस्या के बारे में जानकारी दी। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय अधिकारी स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुगम यातायात के दृष्टिगत डिजाइनिंग तैयार कराकर निर्माण कार्य कराएं।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि बिना फिटनेस वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए। स्कूली वाहनों की भी नियमित तौर पर जांच होनी चाहिए और अनफिट वाहनों के विरुद्ध जुर्माना एवं सीज करने की कार्रवाई हो। विद्यालयों में गठित रोड सेफ्टी क्लब सक्रिय किए जाएं और प्रार्थना सभाओं के दौरान बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूक करें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल