Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 24 जुलाई (हि.स.)। महाराष्ट्र के पुणे जिला स्थित दौंड के पास एक कला केंद्र पर हुई अंधाधुंध फायरिंग के मामले में पुलिस ने गुरुवार को विधायक शंकर मांडेकर के भाई समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस घटना की गहन छानबीन यवत पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुणे ग्रामीण पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि दौंड इलाके के न्यू अंबिका कला केंद्र में सोमवार देर रात अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी। इस घटना में एक महिला जख्मी हो गई थी। घायल महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने सीसीटीवी के सहयोग से जांच शुरु की और विधायक के भाई सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों की पहचान बालासाहेब मांडेकर, गणपत जगताप और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के रुप में की गई है। आरोपित चंद्रकांत माने फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
भोर विधानसभा क्षेत्र के राकांपा एपी गुट के विधायक शंकर मांडेकर ने बताया कि आरोपित बालासाहेब मांडेकर भले ही उनके भाई है, लेकिन कानून सबके लिए बराबर हैं। इस मामले में कानून के दायरे में ही सभी आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई चल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव