किशनगढ़ में नाबालिग से मारपीट कर किया रेप
फाइल


अजमेर, 24 जुलाई (हि.स.)। एक व्यक्ति नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले गया। इसके बाद आरोपित ने नाबालिग के साथ मारपीट की और रेप की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र का है। इसे लेकर नाबालिग के पिता ने थाने में रिपोर्ट दी है।

एडिशनल एसपी (ग्रामीण) दीपक कुमार ने बताया कि बुधवार रात 10 बजे सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र की एक 16 साल की नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके साथ मारपीट और रेप की वारदात हुई है। इस पर पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। जहां उसे भर्ती कराया गया था। नाबालिग के पिता ने गुरुवार सुबह किशनगढ़ शहर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि बुधवार शाम को उनके परिवार को जानने वाला एक व्यक्ति उनकी नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद उसे सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट की और रेप किया। बच्ची जैसे तैसे उसके चंगुल से बचकर घर पहुंची और पूरी घटना बताई। बच्ची की हालत खराब होने पर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया है। एडिशनल एसपी ने बताया कि पिता की रिपोर्ट के आधार पर पीड़िता के बयान लेकर मेडिकल जांच करवाई गई है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित