Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़,24 जुलाई (हि.स.)। नरसिंहगढ़ में गुरुवार को मध्य भारत के पहले स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद कुंवर चैनसिंह का 201 वां बलिदान दिवस मनाया गया। इस मौके पर छारबाग स्थित छतरी पर रिमझिम बारिश के बीच गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। नगरवासियों ने भावपूर्णता के साथ अपने वीर सपूत को नमन किया।
इस मौके पर विधायक मोहन शर्मा ने कहा हम सौभाग्यशाली है, जिस धरती पर हम रहते है, वहां वीर सपूत का जन्म हुआ। बलिदान दिवस की पूर्व रात्रि को छतरी स्थल पर सुंदरकांड का पाठ किया गया। गुरुवार सुबह से ही छतरी पर श्रद्वांजलि अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा, दोपहर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गौरव दिवस पर नगर के प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा भी निकाली गई। साथ ही समापन अवसर पर महाप्रसादी का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि पिछले 47 वर्षों से यहां कुंवर चैनसिंह की स्मृति में बलिदान दिवस मनाया जा रहा है। प्रशासन व नगरपालिका के द्वारा आयोजन की व्यवस्था की जाती है। 24 जुलाई 1827 को देशभक्तों के साथ नरसिंहगढ़ रियासत के वीर सपूत कुंवर चैनसिंह फिरंगियों के विरुद्ध युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे।
कार्यक्रम में नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा, एसडीएम सुशील कुमार, तहसीलदार विराट अवस्थी, नगरपालिका सीएमओ अभिषेक जैन, सभा अध्यक्ष सेवक महाराज, सुदीप शर्मा, जितेन्द्रसिंह परमार, धर्मेन्द्र परमार सहित अन्य नगरवासी मौजूद रहे, जिन्होंने छतरी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक