जलाशय में डूबने से बूझा घर का इकलौता चिराग
शव को देखती जिप सदस्य खुश्बू दांगी


पलामू, 24 जुलाई (हि.स.)। पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के माड़न गांव में गुरुवार को छह वर्षीय गुंजन कुमार की जलाशय में डूबने से मौत हो गई। गुंजन, बीरेंद्र उरांव का इकलौता पुत्र था। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुंजन अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह पास के जलाशय की ओर चला गया, जहां पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया और डूब गया। बच्चों ने जब इसकी जानकारी घरवालों को दी, तो गांव में हाहाकार मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पांकी थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बच्चे के शव को जलाशय से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच), मेदिनीनगर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

घटना की जानकारी मिलने पर पांकी जिला परिषद सदस्य खुशबू दांगी भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचीं और उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

जिप सदस्य दांगी ने कहा, यह बेहद दुखद घटना है। एक परिवार ने अपना नन्हा फूल खो दिया है। हम इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़े हैं। मैं जिला प्रशासन से अपील करती हूं कि पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए।

उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में खुले जलाशयों की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर सवालिया निशान उठा दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार