Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 24 जुलाई (हि.स.)। बरसात के मौसम में जहरीले सांपों के डसने से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान सर्पदंश से एक नवविवाहिता की मौत हो गयी। वहीं एक अधेड़ महिला गंभीर हो गयी है और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। दोनों घटनाएं बुधवार रात और गुरूवार की दोपहर सोये अवस्था में हुई। नवविवाहिता की शादी चार महीने पहले हुई थी।
जानकारी के अनुसार जिले के नावाबाजार प्रखंड के तुकबेरा गांव की 45 वर्षीया विमला देवी सांप के डसने से गंभीर हो गयी। हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए गुरूवार दोपहर एक बजे एमएमसीएच में भर्ती कराया गया। यहां कुछ देर इलाज चलने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए तुंबागाड़ा के नवजीवन अस्पताल में ले जाया गया है। महिला की हालत चिंताजनक बतायी गयी है।
बताया जाता है कि विमला देवी कमरे में सोई हुई थी। अचानक उसे जहरीले सांप ने डस लिया। महिला का तत्काल इलाज नहीं कराया गया। परिजन झाड़ फूंक कराते रहे। जब उसकी स्थिति बिगड़ने लगी तो उसे इलाज के लिए लेकर एमएमसीएच में पहुंचे। यहां प्रारंभिक इलाज किया गया। सुधार नहीं होने पर परिजन उसे तुंबागाड़ा के नवजीवन अस्पताल ले गए।
नवविवाहिता का शव पोस्टमार्टम कराये बिना ले गए परिजन
जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के वंदला गांव में बुधवार की देर रात जहरीले सांप के डसने से एक नवविवाहिता की मौत हो गयी। परिजन एमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराये बिना ही शव घर ले गए। महिला की पहचान वंदला गांव की कृति देवी (30वर्ष) पति सूरज रजवार के रूप में हुई है। महिला की चार महीने पहले शादी हुई थी।
जानकारी के अनुसार कमरे में महिला को सोये अवस्था में जहरीले सांप ने डसा। उसे पहले इलाज के लिए विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एमएमसीएच रेफर कर दिया गया। गुरूवार दोपहर 12 बजे महिला को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया गया। कुछ देर इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गयी।
परिजन भरदूल रजवार ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरूवार तड़के करीब दो बजे कृति कमरे में अकेले सोयी हुई थी। अचानक सांप ने उसे डसा। एमएमसीएच लाने के बाद इलाज में देरी हुई। इसी क्रम में कृति की मौत हो गयी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार