मारंगहादा स्वास्थ्य केंद्र में सीबीसी मशीन का शुभारंभ
मारंगहादा स्वास्थ्य केंद्र में सीबीसी मशीन का शुभारंभ


खूंटी, 24 जुलाई (हि.स.)। सुदूर ग्रामीण इलाका मारंगहादा और आसपास के लोगों को खून जांच के लिए अब बाहर जाना नहीं पड़ेगा। स्वस्थ केंद्र मारंगहादा में खूंटी की प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी, स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुमार आलोक बिहारी और विधायक प्रतिनिधि कमलेश ने गुरुवार को मारंगहादा स्वास्थ्य केंद्र में कम्पलिट ब्लड काउंट (सीबीसी) मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार आलोक बिहारी ने बताया कि सीबीसी मशीन की सहायता से टीसी, डीसी, ब्लउ शुगर सहित खून से संबंधित सभी तरह की जांच की जाएगी और यह सेवा लोगोें को निःशुल्क मिलेगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने कहा कि जिला प्रशासन गांव के लोगों को हर संभव चिकित्सा सुूविधा देने कें लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सीबीसी मशीन लग जाने लोगों का काफी सहूलियत होगी। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रखण्ड नंदराम मुंडा, सचिव महेंद्र सिंह मुंडा, बंसत महतो आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा