कर्रा में लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में हर्ष
कर्रा में लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में हर्ष


खूंटी, 24 जुलाई (हि.स.)। कर्रा प्रखंड मुख्यालय के थाना एंव कर्रा चौक स्थित दो सौ केबी बिजली ट्रांसफार्मर का उद्घाटन गुरुवार को समाजसेवी सह कांग्रेस वरिष्ठ नेता विनोद भगत ने फीता काटकर किया।

ज्ञात हो कि पिछले 15 दिनों से कर्रा थाना परिसर स्थित दो सौ केबी का बिजली ट्रासफ़ॉर्मर ख़राब हो गया था, जिससे कर्रा चौक, ब्लॉक चौक सहित कई सरकारी कार्यालयों की बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी। बिजली नहीं रहने के कारण सरकारी गैर-सरकारी कार्यालयों के कार्य संचालन में काफी दिक्कत हो रही थी। इसे लेकर समाजसेवी सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद भगत और स्थानीय लोगों के सहयोग से बिजली विभाग से दो सौ केबी का नया बिजली ट्रांसफार्मर की मांग की गई थी। मौके पर विष्णु प्रसाद सोनी, विजय भगत, सुभाष गुप्ता, सतीश कुमार साहू, अमन कुमार, कुमुद कुमार, दिनेश महतो, अफजल मिरयासी, संजय कुमार आदि मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा